महाकुंभ ने बदली युवक की किस्मत, गर्लफ्रेंड के कहने पर शुरु किया था बिजनेस अब हुआ मालामाल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ आध्यात्मिक रुप से आस्था का केंद्र है। कुंभ धार्मिक-आध्यात्मिक के साथ आय के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ कर रहा है। इस आयोजन में अलग-अलग राज्यों से आए लोग व्यापार कर कर रहे हैं। एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है, जहां गर्लफ्रेंड के आइडिया से एक युवक दातून बेचकर ही कुंभ में मोटी कमाई कर चुका है।
दातून ने बदली युवक की किस्मत
महाकुंभ के संगम किनारे दातून बेचने वाले युवक का कहना है कि- भइया हम तो नीम का दातून बेच रहे हैं। अभी इस मेले में 5 दिन और व्यापार करेगें। इन दिनों हम 30 से 40 हजार रुपये कमा चुके हैं। कभी-कभी रात में तो अधिक व्यापार हो जाता है। 9 से 10 हजार तक भी दातून बिक जाता है। जितना दौड़-भाग कर पाएते हैं, उतना ज्यादा फायदा होता है।
सबके आशीर्वाद से हुआ सफल व्यापार
आदर्श तिवारी नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो शेयर किया है। जिस वीडियो में यह युवक कहता नजर आ रहा है कि हमारी गर्लफ्रेंड ने बताया कि इस काम में एक भी पैसा इन्वेस्टमेंट नहीं है। फ्री में ले जाओ और अच्छा पैसा कमाओ। उसी के कारण हम आज इतना पैसा कमा लिए। हम उसका भी सम्मान करते हैं साथ ही सबका। आगे उस युवक ने कहा कि इसी कारण से ही वह पैसा कमा पाया है।
गौरतलब है कि 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ कई सारे बाबा, संत, को फेमस कर चुका हैं। बात की जाए आईआईटी बाबा की या फिर माला बेचने वाली मोनालिसा कीसब इस महाकुंभ से फेमस हुए हैं।
सबसे बढ़ी आस्था का केंद्र कुंभ
बता दें, महाकुंभ में पहले दिन ही 1.65 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अगले 45 दिन में इनके 45 करोड़ होने की संभावना जताई जा रही है। कनफेडरेशन आफ इंडियन ट्रेडर्स की रिपोर्ट के अनुसार,महाकुंभ में दो लाख करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद जताई है। कुंभ प्रयागराज के लिए सबसे बड़ा सप्लाई का केंद्र है। इसलिए यहां के व्यापारी मान रहे हैं कि इस कारोबार में शहर की भागीदारी 15 प्रतिशत तक हो सकती है। इस तरह महाकुंभ से कानपुर को 30 हजार करोड़ रुपये का कारोबार मिलने की संभावना जताई गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply