‘पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दीजिए, पीओके को भारत में मिला लीजिए’, रेवंत रेड्डी की PM मोदी से अपील
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश बना हुआ है। देश की 140 करोड़ की जनता के साथ पूरा विपक्ष इस समय मोदी सरकार के साथ खड़ा है। इसी कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में कैंडल मार्च निकाला गया। इस प्रोटेस्ट में AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद कड़ी बड़े नेता शामिल हुए है।
इस दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सब पीएम मोदी ने से अपील करते हैं कि कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए, भले ही इसका मतलब पीओके को भारत में मिलाना हो। उन्होंने कहा कि पहलगाम जैसे हमलों को रोकने के सरकार को निर्णायक कार्रवाई करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने याद दिलाया जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश का निर्माण किया था, तब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनकी तुलना दुर्गा से की थी।
आप दुर्गा माता के भक्त हो, इंदिरा जी को याद करो- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि, पीएम मोदी दुर्गा माता को याद रखें, कार्रवाई करें, चाहे वह पाकिस्तान पर हमला हो या कोई और उपाय। पाकिस्तान के खिलाफ हमें सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। यह समझौता करने की वक्त नहीं है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। आगे बढ़िए, हम आपके साथ खड़े होंगे। 140 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दीजिए, पीओके को भारत में मिला लीजिए। हम आपके साथ खड़े रहेंगे। आप दुर्गा माता के भक्त हो। इंदिरा जी को याद करो।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply