फोटोकॉपी और कार्ड की झंझट खत्म! नया आधार ऐप हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियत और फायदें?
New Aadhaar App: केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आम जनता को राहत देने के लिए एक नए आधार ऐप को लॉन्च किया है। नए आधार ऐप को लॉन्च करते हुए अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ लोगों के डेटा को सुरक्षिच रखना और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान बनाना है।
बता दें, इस नए आधार ऐप के इस्तेमाल से अब आपको एयरपोर्ट, होटल या किसी सरकारी दफ्तर में आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी लेकर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी। इस नए आधार ऐप का नाम Aadhaar Authentication App रखा गया है। जो फिरहाल अभी अपने बीटा वर्जन में है।
नया आधार ऐप हुआ लॉन्च
हाल ही में, अश्विनी वैष्णव ने एक नए आधार ऐप को लॉन्च करने का ऐलान किया है। उन्होंने दावा किया है कि इस नए ऐप की मदद लोगों को आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। आधार ऐप और आधार वेरिफिकेशन को और भी ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाने के लिए इस नए ऐप में फेस आईडी और QR वेरिफिकेशन जैसे फीचर जोड़े गए हैं।
अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि अब लोगों को अपने साथ फिजिकल कार्ड और उसकी फोटोकॉपी लेकर घूमने की कोई जरूरत नहीं है। अब लोग अपने चेहरे की पहचान से ही आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर यह ऐप कैसे काम करेगा?
अश्विनी वैष्णव ने किया पोस्ट
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस नए आधार ऐप की जानकारी शेयर की है। उन्होंने इस नए आधार ऐप का डेमो वीडियो शेयर करते हुए कहा 'नया आधार ऐप, मोबाइल ऐप के जरिए फेस आईडी वेरिफिकेशन. कोई फिजिकल कार्ड नहीं, कोई फोटोकॉपी नहीं।' उन्होंने डेमो वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह ऐप कैसे काम करेगा?
कैसे काम करेगा नया आधार ऐप?
- दरअसल, इस नए ऐप के जरिए अब लोगों को फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग की मदद से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना होगा। यानी अब लोगों को वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं होगी।
- अब आपको होटल, एयरपोर्ट जैसी जगहों पर आधार कार्ड दिखाने या फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी
- इसके अलावा आधार के नए ऐप से यूजर्स के अनुमति के बिना डेटा शेयर नहीं होगा। यानी अब आपके डाटा पर पूरी तरह से आपका ही कंट्रोल होगा।
- इसी के साथ अब आप इस ऐप के जरिए अपने आधार की जानकारी को अपडेट रख सकते हैं।
कैसे करें ऐप का इस्तेमाल?
- सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ‘mAadhaar’ ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद ऐप को ओपन करें और अपने आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (VID) से लॉगिन करें।
- इसके बाद आपको आधार अपडेट से लेकर आधार डाउनलोड और आधार वेरिफिकेशन जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply