बदरुद्दीन ने दिया विवादित बयान, बोले- जमीन पर कुछ भी बने नाम बाबरी मस्जिद का रहेगा
Badruddin Ajmal Statement: असम के नेता और LIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल का राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चाहे जमीन पर कुछ भी बना दिया जाए, लेकिन वह जगह हमेशा बाबरी मस्जिद के नाम से ही जानी जाएगी। साथ ही ये भी कहा कि बाबरी मस्जिद सिर्फ एक ही है और कोई दूसरी मस्जिद बाबरी मस्जिद नहीं हो सकती। उन्होंने दावा किया कि आज भी लोग उस जगह को बाबरी मस्जिद के नाम से जानते हैं और आगे भी इसी नाम से जाना जाएगा।
कोर्ट के फैसले पर उठाया सवाल
अजमल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई फैसले। वर्तमान सरकार के दबाव में दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की राजनीतिक मंशा की वजह से न्यायपालिका प्रभावित हो रही है। अजमल ने युपी के सीए योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में ये प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन पहले दिल्ली पहुंचे। LIUDF प्रमुख का आरोप है कि मुसलमानों को परेशान करके ये नेता अपनी राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करना चाहते हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं को लेकर की अपील
इसके अलावा अजमल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से अपील की कि इस पर रोक लगाई जाए और भारत सरकार से भी आग्रह किया कि वह इस मुद्दे पर बातचीत कर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
कांग्रेस पर साधा निशाना
अजमल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने असम में मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल तो किया, लेकिन उनके साथ हमेशा नाइंसाफी की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मुसलमानों को अनपढ़ रखा और उनके विकास के लिए कोई कदम न
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply