सैफ मामले की जांच पर उठ रहे सवाल पर, CM फडणवीस बोले- जांच सही दिशा में,'कन्फ्यूजन न फैलाएं
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि आरोपी के फिंगर प्रिंट्स मैच नहीं हो रहे हैं। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिंगर प्रिंट्स न मैच होने के सवाल पर कहा है कि "जो बाते पुलिस ने कही नहीं उन बातों को बताकर मीडिया कम्फ्यूजन ना पैदा करे। पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है जल्द ही इसे अंतिम छोर तक ले जाया जाएगा। मैं मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी कहूंगा हूं कि आज या कल में मीडिया को केस की जानकारी दी जाए।"
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस बॉलीवुड एक्टर सैफ पर हुए हमले की जांच लगातार कर रही है। पुलिस ने हाल ही में सैफ के ब्लड सैंपल और कपड़ों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ था। उस दौरान उन्होंने जो कपड़े पहने थे उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा घटना वाली रात आरोपी मोहम्मद शहजाद ने जो कपड़े पहने थे उस पर भी खून के धब्बे मिले हैं। सैफ और आरोपी के कपड़ों को लैब भेज दिया गया है। जिससे मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
हमलावर के कपड़ों की होगी जांच
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सैफ अली के ब्लड सैंपल और कपड़ों के साथ ही हमलावर के कपड़ों को भी फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। जिससे हमलावर के कपड़े पर मिले खून के धब्बे सैफ के ही हैं यह साबित किया जा सके।
सैफ की मेडिकल रिपोर्ट ने किया खुलासा
सैफ पर हुए हमले के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट आई है, जिसमें 5 जगह चोट लगने का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनको पीठ पर बाईं तरफ, बाईं कलाई, गर्दन पर दाहिनी तरफ चोट आई हैं। इसके अलावा दाएं कंधे और दाहिनी कोहनी पर भी चोट हैं। हांलाकि ये चोट गंभीर नहीं हैं, लेकिन उनकी मेडिकल कंडीशन पर नजर रखी जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply