PM Modi करेंगे देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन, हुगली नदी के नीचे लगाएगी चक्कर
PM Modi : पीएम मोदी कोलकाता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दरअसल, देश में पहली बार किसी नदी के नीचे बने सुरंग से मेट्रो दौड़ेगी। 6 मार्च को पीएम मोदी कोलकाता के एस्प्लानेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। भारत में किसी भी नदी के नीचे हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो लाइन बनी पहली सुरंग है, वहीं हावड़ा मेट्रो स्टेशन सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है जो सतह से 33मीटर नीचे है, ये देश में अपनी तरह पहला है।
2023 में रचा था इतिहास
हुगली नदी के नीचे मेट्रो 520 मीटर की दूरी 45 सेकंड में तय कर लेगी। कोलकाता मेट्रो ने अप्रैल 2023 में इतिहास रचा था जब इसका रेक देश में पहली बार हुगली नदी के नीचे एक सुरंग से होकर गुजरा था। बता दें, हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच 4.8किलोमीटर का विस्तार हावड़ा मैदान और आईटी हब साल्ट लेक सेक्टर V के बीच ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का दूसरा खंड है। एस्प्लेनेड-सियालदह खंड पूर्व-पश्चिम खंड अभी पूरा नहीं हुआ है।
फिलहाल ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के तहत साल्ट लेक सेक्टर V से सियालदह तक सेवाएं चल रही हैं। ईस्ट वेस्ट मेट्रो की कुल 16.6किमी लंबाई में से भूमिगत गलियारा हावड़ा मैदान और फूलबागान के बीच 10.8किमी का है, जिसमें हुगली नदी के नीचे सुरंग है। बाकी बचा भाग एलिवेटेड कॉरिडोर है।
‘प्रतीक्षित सपना साकार होने जा रहा’
कोलकाता मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने जानकारी देते हुए बताया, “यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोलकाता के लोगों को एक उपहार है। इस उद्घाटन के साथ एक लंबे समय से प्रतीक्षित सपना साकार होने जा रहा है।”इसके साथ ही पीएम मोदी पिंपरी-चिंचवड़ मेट्रो और निगड़ी के बीच पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण 1 के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply