PM Modi News: असम, अरुणाचल, बंगाल और यूपी के दौरे पर पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने लगातार राज्यों के दौरे पर हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम, अरुणाचल, बंगाल और यूपी दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले 9 मार्च की सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने हाथी की सफारी भी की।
इसके बाद अरुणाचल की राजधानी ईटानगर जाएंगे और वहां ‘विकसित भारत विकसित पूर्वोत्तर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बने सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। चीन सीमा के पास बने ये सुरंग भारत के लिए काफी अहम है।इन सभी राज्यों में पीएम मोदी करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी शाम के समय काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे।
10,000 करोड़ रुपये की उन्नति योजना का करेंगे शुभारंभ
इस मोदी के इस दौरे को लेकर पीएमओ की तरफ से एक जानकारी साझा की गई। जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को सुबह लगभग 5 बजकर 45 मिनट पर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे अरुणाचल के ईटानगर जाएंगे और वहां ‘विकसित भारत विकसित पूर्वोत्तर’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे यहां सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे और लगभग 10,000 करोड़ रुपये की उन्नति योजना का शुभारंभ करेंगे।
करोड़ों की परियोजनों का करेंगे शिलान्यास
पीएमओं के मुताबिक पीएम मोदी मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में लगभग 55,600 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply