निशाने पर अमृतसर के स्कूल...दी बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट
Punjab News:पंजाब के अमृतसर शहर में शुक्रवार सुबह एक साथ कई प्राइवेट स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी में स्कूलों को 'उड़ा देने' की बात कही गई, जिसके बाद अभिभावकों में अफरा-तफरी फैल गई। जिला प्रशासन ने तत्काल सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया, जबकि पुलिस ने एंटी-सेबोटाज चेक शुरू कर दिए। शुरुआती जांच में यह धमकियां फर्जी (होक्स) बताई जा रही हैं, लेकिन साइबर सेल ने ईमेल के सोर्स को ट्रैक करने की कार्रवाई तेज कर दी है। बता दें, बीते कुछ समय दिल्ली समेत कई शहरों के स्कूल, कोर्ट जैसी सार्वजनिकजगहों रो बम से उड़ा देने की धमकी मिली है।
15 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी
पुलिस जांच में सामने आया है कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अमृतसर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के 15 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों को एक ही तरह के संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुए। ईमेल में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी, जिसके तुरंत बाद स्कूल प्रबंधनों ने तुरंत छात्रों को निकालना शुरू कर दिया। अभिभावकों को मैसेज और कॉल के जरिए बच्चों को लेने के लिए बुलाया गया, जबकि स्कूल वैनें भी बुला ली गईं और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया गया।
इस घटना के बाद जिला उपायुक्त (डीसी) ने पूरे जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अवकाश घोषित कर दिया, ताकि कोई जोखिम न रहे। पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर दिया, बम डिस्पोजल स्क्वायड और फायर ब्रिगेड को तैनात किया। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया 'शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूलों को संदिग्ध ईमेल मिले। प्रत्येक स्कूल पर एक गजेटेड अधिकारी तैनात किया गया है और एंटी-सेबोटाज जांच चल रही है। साइबर पुलिस स्टेशन ईमेल के स्रोत को तेजी से ट्रैक कर रहा है।' उन्होंने जोर देकर कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply