कनाडा-भारत के रिश्तों की होगी नई शुरुआत! जयशंकर और नई विदेश मंत्री की बातचीत से मिले संकेत
Canada-India Relations: भारत और कनाडा के बीच लंबे समय से तनावपूर्ण रहे संबंधों में अब सुधार होते दिखाई दे रहे है। हाल ही में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कनाडा की नई विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय राजनीतिक संपर्क का पहला कदम है। यह बातचीत 25मई को हुई और इसे दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक शुरुआत माना जा रहा है।
भारत-कनाडा के विदेश मंत्री के बीच बातचीत
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी कनाडाई समकक्ष अनीता आनंद के साथ हुई इस बातचीत को उपयोगी करार दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा 'कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ टेलीफोन पर बातचीत की सराहना करता हूं। भारत-कनाडा संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा की। उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं।' वहीं, अनीता आनंद ने भी इस बातचीत को उत्पादक बताया।
उन्होंने आगे कहा 'भारत-कनाडा संबंधों को मजबूत करने, आर्थिक सहयोग को गहरा करने और साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। मैं भविष्य में साथ मिलकर काम करने की आशा करती हूं।' बता दें, यह बातचीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कनाडा में नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व में बनी सरकार के तहत पहला औपचारिक उच्च-स्तरीय संपर्क है। कार्नी की लिबरल पार्टी ने हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में जीत हासिल की, जिसके बाद अनीता आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply