PM मोदी के बर्थडे पर ट्रंप की शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री ने इस खास अंदाज में दिया जवाब

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआज 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फोन कर हार्दिक बधाई दी। यह कॉल न केवल दोनों नेताओं के बीच की गहरी दोस्ती को दर्शाती है, बल्कि भारत-अमेरिका संबंधों में एक नई गर्मजोशी का संकेत भी देती है। जून 2025के बाद यह दोनों की पहली फोन वार्ता थी, जब अमेरिका ने भारत पर 50%टैरिफ लगाए थे, जिससे द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्तों में तनाव आ गया था। वहीं, अब पीएम मोदी ने ट्रंप की बधाई का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद बोला है।
ट्रंप ने PM Modi को किया बर्थडे विश
बता दें, मंगलवार 16सितंबर की शाम में ट्रंप ने फोन कॉल कर पीएम मोदी को बर्थडे विश किया। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर बताया 'मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक शानदार फोन कॉल हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं! वे शानदार काम कर रहे हैं। नरेंद्र रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!' ट्रंप ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे 'एक जबरदस्त काम' कर रहे हैं, जिससे भारत-अमेरिका के रिश्ते सुधरते दिख रहे है।
PM Modi ने दिया शानदार जवाब
वहीं, ट्रंप की बधाई पर पीएम मोदी ने उन्हें दिल से धन्यवाद बोला है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था 'थैंक यू, माई फ्रेंड, प्रेसिडेंट ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरी शुभकामनाओं के लिए। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहलों का समर्थन करते हैं।' यह पोस्ट न केवल ट्रंप के प्रति आभार व्यक्त करती है, बल्कि वैश्विक शांति और द्विपक्षीय सहयोग पर भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है।
पीएम मोदी का 75वें जन्मदिन
मालूम हो कि पीएम मोदी का यह जन्मदिन उनके राजनीतिक सफर का एक अहम पड़ाव है। साल 2014 से सत्ता में आने के बाद उन्होंने भारत को वैश्विक पटल पर एक मजबूत आवाज बनाया। इस खास मौके को देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। बता दें, आज का दिन बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक पीएम मोदी के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएंगे। आज जगह-जगह वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply