तेजस्वी यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने महागठबंधन विधायक दल के नेता; कांग्रेस ने दिया कड़ा संदेश
Tejashwi Yadav:बिहार विधानसभा के विपक्षी महागठबंधन ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया है। यह बैठक पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर हुई, जहां कांग्रेस, आरजेडी और अन्य सहयोगी दलों के विधायकों ने भाग लिया। इस फैसले के साथ तेजस्वी यादव विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका भी निभाएंगे, क्योंकि महागठबंधन के पास पर्याप्त संख्या है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद यह कदम गठबंधन की एकता को मजबूत करने की दिशा में देखा जा रहा है। कांग्रेस ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गठबंधन एकजुट होकर जनता के मुद्दों को उठाएगा और सत्तारूढ़ एनडीए को चुनावी वादों पर घेरेगा।
विधायक दल की बैठक
बता दें, 29 नवंबर को पटना में हुई बैठक में महागठबंधन के सभी विधायकों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा सत्र (1 दिसंबर से शुरू) की तैयारी था, जहां 243 नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ होगी। यहां तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने बताया कि तेजस्वी आरजेडी के विधायक दल के नेता भी रहेंगे। यह फैसला गठबंधन की एकता का प्रतीक है, जो चुनावी हार के बाद टूटने की आशंकाओं को खारिज करता है। बैठक में चुनावों की निष्पक्षता पर भी चर्चा हुई, जहां सदस्यों ने इसे 'स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं' बताया और बिहार में SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
एकजुट होकर लड़ाई जारी रखेंगे - कांग्रेस
तो वहीं, कांग्रेस ने इस फैसले का स्वागत किया है। पार्टी के एमएलसी और राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है और गठबंधन में पर्याप्त संख्या है, जिससे वह विपक्ष के नेता बन सकते हैं। सिंह ने जोर देकर कहा 'हम एकजुट होकर जनता के मुद्दों को सदन में उठाएंगे और यदि बीजेपी-नीत गठबंधन चुनावी वादों से मुकरता है, तो हम उन्हें घेरेंगे।' यह बयान चुनाव के बाद आरजेडी-कांग्रेस में बढ़ते मतभेदों के बीच आया है, जहां कांग्रेस ने अपनी कम सीटों के लिए आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, सिंह के बयान से साफ है कि गठबंधन एकजुट रहकर विपक्ष की भूमिका निभाएगा। कांग्रेस ने पहले भी चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे और अब सदन में मुद्दे उठाने की योजना है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply