‘मैं किसकी राह में रोड़ा बन गया हूं, जो...’ रिटायरमेंट के सवाल मोहम्मद शमी का तगड़ा जवाब
नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले 2 सालों से इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला है। उसके बाद शमी क्रिकेट से लगभग काफी समय दूर रहे। फिटनेस के कारण उन्हें इंग्लैंड सीरीज से भी दूरी बनानी पड़ी। वहीं, अब शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
न्यूज 24 से बातचीत करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि टचवुड, अल्लाह का करम है, सब कुछ ठीक है। बेहतर रहा है। लास्ट के 2 महीने में वजन कम किया और स्किल पर भी काम किया है। अब देखना है कि मैच में रिजल्ट कैसा मिलता है। मेरा फोकस हमेशा रिदम हासिल करने पर रहता है। अभ्यास भी उसी हिसाब से की है, जिससे रिदम वापस आ सके।
अपने संन्यास पर बोले मोहम्मद शमी
संन्यास को लेकर मोहम्मद शमी ने कहा कि अगर किसी को मुझसे दिक्कत है, तो मुझसे आकर बोले। क्या मेरे संन्यास लेने से किसी का जीवन बेहतर हो जाएगा। मुझे बता दीजिए कि मैं किसकी राह में रोड़ा बन गया हूं, जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायरमेंट ले लूं. जिस दिन मेरे अंदर बोरियत आ जाएगी, मैं चला जाऊंगा. आप मुझे नहीं चुनेंगे, लेकिन मेरी मेहनत जारी रहेगी।
आपको बता दें कि लंब समय के बादा अब मोहम्मद शमी दिलीप ट्रॉफी 2025 से मैदान पर कमबैक करने वाले हैं। शमी की नजर फिलहाल इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने पर है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply