IPL में फिर सुनाई दी थप्पड़ की गूज! कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ दिए दो थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली: आईपीएल के इस सीजन में एक बार फिर थप्पड़ की गूज सुनाई दीहै। 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद एक विवादित घटना समाने आई है। जिसमें कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह को दो थप्पड़ मार दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी और केकेआर ने इस मैच को 14 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच के दोनों खिलाडियों के बीच एक दोस्ताना माहौल देखा गया। सभी खिलाड़ी आपस में एक दूसरे से गले मिल रहे थे। साथ ही एक-दूसरे से हंसते हुए बातचीत कर रहे थे। रिंक सिंह और कुलदीप यादव भी एक दूसरे हंसी-मजाक कर रहे थे। तभी अचानक कुलदीप ने रिंकू सिंह को एक नहीं दो थप्पड़ मार दिए। जिसके बाद रिंकू भी हैरान हो गए। उनके चेहरे के भाव बिलकुल बदल गए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया है। लोग कुलदीप यादव पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। हालिक, दोनों के बीच ऐसा क्या था इसका किसी को कुछ नहीं पता। वीडियो में कोई ओडियो क्लिप नहीं थी।
2008 में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मारा था थप्पड़
इससे पहले साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई और पंजाब के मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को को थप्पड़ मार दिया था। वहीं 17 साल बाद एक बार फिर ऐसी घटना देखने को मिली है। जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है। भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को एक नहीं दो पर थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Leave a Reply