अमेरिका से ट्रेड डील को लेकर एस जयशंकर ने दी जानकारी, जानें क्या कहा
India-US Relations: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के साथ कूटनीतिक रिश्तों के लिए हमेशा आशावादी रहना चाहिए। हर सरकार और हर अमेरिकी राष्ट्रपति का रिश्तों के आगे ले जाने का अपना तरीका होता है। डोनाल्ड ट्रंप का भी एक अलग तरिका है। मीडिया से बातचीत करते हुए जयशंकर ने अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि ये कभी भी हो सकता है, यहां तक कि एक सप्ताह में भी।
देश के लाइवलीहुड का सवाल- विदेश मंत्री
विदेश मंत्री ने कहा कि मेरे लिए विदेश नीति हर वक्त आपके हिसाब से नहीं चल सकती है, इश्यू होगा, आज अमेरिका से है, कल किसी और के साथ हो सकता है। ऐसे मुद्दों पर बात करनी होती है और उससे निकलना होता है। कारोबार पर कोई बात बन सकती है, हम बातचीत कर सकते हैं। ये देश के लाइवलीहुड का सवाल है। हमारे लिए वर्कर, फॉर्मर और मिडिल क्लास अहम है।
कभी भी हो सकता है डील
अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर जयशंकर ने कहा कि कूटनीति के लिए हमेशा आशावादी रहना चाहिए। ये कभी भी हो सकता है, कभी-कभी एक सप्ताह में हो सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बातचीत में कोई कमी नहीं हो रही है, कई राउंड की बातचीत हो रही है। हमें देखना होगा कि कब समझौता होगा। ये जल्दी भी हो सकता है और देरी भी हो सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply