टीम इंडिया को अपने ही घर पर मिली अब तक की सबसे बड़ी हार, 210 के टारगेट पर बेबस दिखे भारतीय बल्लेबाज
IND vs SA 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया को 51 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने भारत से पहले टी-20 में मिली हार का बदला ले लिया है। पांच मैचों की सीरीज में अब 1-1 की बराबरी हो गई। इस मुकाबले में तिलक वर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।
दूसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 19.1 ओवर्स में सिर्फ 162 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरफ से फ्लॉप साबित हुई। सालामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिलने पारी की शुरुआत की। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। गिल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा भी 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार खुद तीसरे नंबर पर नहीं उतरे और उन्होंने अक्षर पटेल को आगे भेजा, लेकिन वह भी अच्छा नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हो गए। खुद सूर्या चौथे नंबर पर आए और सिर्फ पांच रन बना सके। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 20 रन बनाकर चलते बने। पूरी टीम 20 ओवर तक नहीं खेल पाई। टीम इंडिया की पूरी टीम 19.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। बल्लेबाज टीम की हार में बड़े विलेन साबित हुए हैं।
न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गया दूसरा टी-20 मुकाबला भारतीय टीम की घर पर अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले साल 2022 में इंदौर के मैदान में साउथ अफ्रीका ने ही भारत को 49 रनों से मात दी थी। वहीं एक बार साउथ अफ्रीका ने ही भारत को उसी के घर पर एक और बड़ी हार दी है। बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन से तीन साल पुरान खराब रिकॉर्ड को पीछे कर नया रिकॉर्ड बना दिया।
आज तक 210 रनों का स्कोर नहीं चेज कर पाई टीम इंडिया
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया अब तक 210 रनों का स्कोर चेज नहीं कर पाई है। टीम इंडिया को 7 बार 210 रनों का टारगेट चेज करने को मिला है, लेकिन हर बार भारतीय टीम को हार का सामना ही करना पड़ा है। वह एक बार भी मैच को अपने नाम नहीं सकी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply