HARYANA NEWS: सिरसा में दोहरे हत्याकांड से सनसनी! बेटे ने मां और उसके प्रेमी को अवैध संबंधों के चलते उतारा मौत के घाट
Sirsa Double Murder: हरियाणा के सिरसा के गांव सिकंदरपुर थेडी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई जब एक बेटे ने अपनी मां और उसके प्रेमी में साथ अवैध संबंध होने के चलते दोनों का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद दोनों की लाश एक पिकअप गाड़ी में डालकर सिरसा के सदर थाना पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर सारी घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस में दोनों बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया है। वहीं पुलिस अभी सारे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कर रही है।
सदर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर थेड़ी में वीरवार देर रात एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। एक युवक ने अपनी मां और उसके कथित प्रेमी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह वह दोनों शवों को पिकअप में लादकर खुद सदर थाना पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। मृतकों की शिनाख्त अंगूरी देवी पत्नी पालाराम (उम्र करीब 50) और लेखचंद (उम्र करीब 50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक ने कई बार अपनी मां को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो वीरवार रात्रि करीब 2 बजे लेखचंद और फिर अपनी मां अंगूरी देवी की चुनी से गला दबाकर हत्या कर दी।
अवैध संबंध बना हत्या कारण
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक लड़का सुबह एक पिकअप गाड़ी में दो लोगों की लाश लेकर सदर थाना में पहुंचा था लड़के ने यह बताया कि उसने अपनी मां और पड़ोस के एक व्यक्ति जिसका नाम लेखचंद है उनकी हत्या कर दी है हत्या का कारण उस लड़के ने दोनों के अवैध संबंधों को बताया है। राजेश कुमार ने बताया कि लड़के ने और उसकी पत्नी ने दोनों ने मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है और दोनों की लाश लेकर यह लड़का सदर थाने में पहुंचा था राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों शवों के पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply