टेनिस प्लेयर राधिका यादव के हत्यारे पिता ने काबूला अपना गुनाह, किए चौंका देने वाले खुलासे

Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-57 में गुरुवार को राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टेनिस खिलाड़ी के पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां मारकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक खिलाड़ी की पहचान राधिका यादव के रूप में हुई है। यह पूरी वारदात वीरवार सुबह 10:30 बजे की है. जह राधिका अपने घर की पहली मंजिल किचन में काम कर ही थी।
गुरुग्राम के पुलिस जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताय कि मृतक लड़की का नाम राधिका है और वह 25 साल की है। वह सेक्टर 57 में रहती थी। वह एक टेनिस खिलाड़ी थी और एक टेनिस अकादमी चलाती थी। उसके पिता दीपक (49) ने उसे गोली मार दी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मृतका को 3 गोलियां मारी गईं। पुलिस टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया है। वारदात की वजह यह बताई जा रही है कि मृतका राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी और उसके पिता इसके खिलाफ थे।
गांव के लोग ताना मारते थे- आरोपी पिता
पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसे गांव के लोग बेटी की कमाई पर ताने देते है। उसे यह कहते थे कि लड़की की कमाई खा रहा है। इससे दीपक को गहरा मानसिक आघात पहुंचा था। उसने बताया कि उसकी बेटी राधिका एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी थी, जिसने कई बार नेशनल लेवल पर ट्रॉफी जीती थी। लेकिन कंधे में चोट लगने के बाद वह खेल से दूर हो गई थी और उसने अपनी टेनिस एकेडमी खोल ली थी।
Leave a Reply