महंगी सिटी... करोड़ों के घर... बारिश ने खोल दी साइबर सिटी की पोल, बेबस प्रशासन लोगों से की अपील
Rain in Gurugram: हर साल की तरह इस साल भी बारिश ने गुरूग्राम का बुरा हाल कर दिया है। करोड़ों-करोड़ों के घरऔर बड़े अपार्टमेंट होने के बावजूद हर बारिश में गुरूग्राम डूब जाता है। सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही नाजारा देखने को मिला है। 9 जुलाई की बारिश ने साइबर सिटी ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी। साथ ही सरकार के सभी दावे भी फेल हो गए।
बुधवार को भारी बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर जाने के बाद गुरुग्राम का बुरा हाल हो गया। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। भारी बारिश को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गुरुग्राम की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। भारी बारिश की वजह से यातायात काफी ज्यादा प्रभावित रहा। सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला। लोगों की गाड़ियों सड़कों पर फंस गई। गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर कल रात से एक ट्रक खाई में फंसा गया है। यह खाई तब बनी जब ट्रक के चलते सड़क का एक हिस्सा धंस गया।
प्रशासन के सभी दावे हुए फेल
गुरुग्राम में कल देर शाम से मूसलाधार बारिश हुई। तेज आंधी और बारिश आने से जगह-जगह गाड़ियां खराब हुई। अंडर पास और सड़कों पर पानी भरा। 5 घंटे तक ट्रैफिक से जाम लगा रहा। लोगों के घरों में पानी घुस गया। सड़कें तालाब बन गई। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के सभी दावे फेल गए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply