HARYANA NEWS: हरियाणा रोडवेज ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत
Gharaunda Road Accident: हरियाणा के घरौंडा में पुराने बस स्टैंड के समीप अग्निशमन केंद्र के सामने रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए लोगों ने हरियाणा रोडवेज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बस पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए और सड़क जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे हरियाणा रोडवेज रोहतक डिपो की बस चंडीगढ़ से रोहतक की ओर जा रही थी। जब बस पुराने बस स्टैंड के पास अग्निशमन केंद्र के सामने पहुंची, तभी घरौंडा से पानीपत की ओर जा रही बाइक को बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक बस के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार होने का प्रयास करने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बस को घेर लिया। हालांकि चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने बस की चाबी निकाल ली और सेन चौक पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और हरियाणा रोडवेज के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बस पर पथराव कर दिया, जिससे बस के शीशे टूट गए।
घटना से आक्रोशित लोगों ने किया लगाया जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और यातायात को सुचारू कराया।मृतकों की पहचान गढ़ शरनाई निवासी 28 वर्षीय इंदर कुमार तथा उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव नागल निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक गांव अलीपुरा स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करते थे और किसी काम से घरौंडा आए हुए थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी उमेश त्यागी ने बताया कि हरियाणा रोडवेज रोहतक डिपो की बस द्वारा बाइक को टक्कर मारने से यह हादसा हुआ है। बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply