HARYANA NEWS: नशा तस्करों को सीएम सैनी ने दी चेतावनी, बोले- क़ानून से बाहर होकर काम करेगा वो बख्शा नहीं जाएगा

HARYANA NEWS: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ताको संबोधित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारतीय राजनीति के आयाम को बदल दिया। आज का विपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवनी को पढ़ने का काम करें।
सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष को उनसे सीखना चाहिए कि कैसे वो आम जनता की बात रखते थे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की भी बधाई दी। दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत 2020परिवारों को 76करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी कई योजनाएं चलाई जो किसी प्राकृतिक आपदा बीमारी इत्यादि के कारण प्रभावित लोगों के लिए है। आज का यह आयोजन परिवार के सदस्य की मृत्यु से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किया गया। दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना 1अप्रैल 2023से शुरू हुई।
सीएम सैनी ने कहा कि अब तक इस योजना में 36हज़ार 651परिवारों को 1380करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इससे पहले भी इसी योजना के अंतर्गत 118करोड़ रूपए की सहायता भी जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि 1लाख 80हज़ार रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु होने या दिव्यांग होने पर 5लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
देश के गरीब को आगे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ- मुख्यमंत्री
सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, देश के गरीब को आगे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कहा कि 17अगस्त को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा प्रदेश को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें Urban Extension Road-2के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नए 4लेन संपर्क मार्गों का निर्माण शामिल है।
नशा तस्करों को सीएम सैनी ने दी चेतावनी
क़ानून व्यवस्था के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में कानून के अनुरूप शासन सरकार की प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति हो, कितना भी बड़ा व्यक्ति हो अगर क़ानून से बाहर होकर काम करेगा वो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में और भी अधिक कठोर फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर अपराध करेगा तो उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नशा के कारोबार में सलिंप्त लोगों को भी कड़ी चेतावनी दी। नशा तस्करों को की कमर तोड़ने का कार्य कर रही सरकार है।
Leave a Reply