Haryana News: ‘अब हरियाणा में होगा तख्तापलट’ बीजेपी सरकार को लेकर दिग्विजय चौटाला ने दिया बड़ा बयान
Haryana News: हरियाणा के भिवानी में जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने यहां रोहतक गेट स्थित देवीलाल सदन में उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और जींद में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई और ड्यूटी लगाई। जेजेपी 7दिसंबर को जींद जिला के जुलाना कस्बे में पार्टी का स्थापना दिवस मनाएगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकारऔर सीएम पर निशाना साधा।
जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने बिहार के चुनावी नतीजों से हैरान होकर भाजपा और सीएम को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के लोगों को ही तख्तापलट करना होगा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि 7दिसंबर को JJP जुलाना में स्थापना दिवस मनाएगी। इसको लेकर अपने भूले भटके साथियों को मनाकर स्थापना दिवस रैली का निमंत्रण देंगे। इस दौरान उन्होंने बिहार के नतीजों से हैरान होकर कहा कि BJP जाति, धर्म व SIR के नाम पर प्रॉक्सी वार करती है। उन्होंने कहा कि बिहार से तख्तापलट की उम्मीद थी, पर ये काम अब हरियाणा को ही करना होगा।
दिग्विजय चौटाला ने सरकार के एक साल पूरा होने पर कहा कि हरियाणा में सरकार नहीं, अफसरशाही हावी है। चंडीगढ़ में बैठे दो अधिकारीयों व पूर्व CM ने सब कंट्रोल कर लिया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि CM नायब सैनी को तो उन्होंने बस में बैठा दिया है। अब CM की ना कोई सुनता ना मानता, वो केवल बस की टिकट कटवा सकते हैं।
फसल बीमा योजना देश का सबसे बड़ा घोटाला है- दिग्विजय चौटाला
वहीं प्रदेश में बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा अभी तक ना मिलने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि फसल बीमा योजना देश का सबसे बड़ा घोटाला है। प्राइवेट कंपनी प्रीमियम ले लेती हैं पर मुआवजा देने के समय मुंह मोड़ लेती हैं। उन्होंने कहा कि ये देश के 2G व कॉल घोटाले से भी बड़ा घोटाला है, पर इसके बावजूद इस पर कोई बात नहीं करता। जेजेपी को मजबूत करने निकले दिग्विजय चौटाला में तख्तापलट की शुरुआत हरियाणा से करने की बड़ी बात कही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply