Haryana News: भिवानी में 7-8 फिट नीचे गिरी स्कूल बस, कई स्टूडेंट्स हुए घायल
Bhiwani Road Accident: हरियाणा के भिवानी में गांव बलियाली से बवानीखेड़ा रोड पर एक स्कूल बस सड़क से नीचे उतर गई। जिसमें करीब 50 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। इ स हादसे में कई बच्चे भी घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण व पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बता दें कि जहां पर स्कूल बस सड़क से नीचे उतरी वहां पर खेत सड़क से करीब 7-8 फीट गहरे हैं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
प्राइवेट स्कूल की बस वीरवार सुबह बच्चों को लेकर गांव बलियाली से बवानीखेड़ा जा रही थी। इसी दौरान जब बस गांव बलियाली से करीब 1-2 किलोमीटर चली तो सामने से भी प्राइवेट कंपनी की बस आ रही थी। दोनों बसों को रोड क्रॉस करने के दौरान प्राइवेट स्कूल की बस सड़क से नीचे गहराई में उतर गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ।
बारिश के कारण सड़क के दोनों तरफ कटाव
घटनास्थल पर बलियाली गांव के सरपंच सचिन सरदाना ने कहा कि बारिश के बाद सड़क के दोनों तरफ कटाव हो गए हैं, जिसकी वजह से वाहन पलटने का डर भी बना रहता है। हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और हादसा से संबंधित जानकारी ली।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
हादसे पर पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कराया है। फिलहाल उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply