बहादुरगढ़ में अवैध पीवीसी मार्केट में देर रात लगी आग अब भी धधक रही, 50 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान
Bahadurgarh Fire: हरियाणा के बहादुरगढ़ में अवैध पीवीसी मार्केट में देर रात लगी आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। हालांकि रात के समय फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। आग पर काबू पाने के बाद यह टीम में वापस चली गई। मगर अब भी पीवीसी मार्केट में कई जगह प्लास्टिक में आग लगी हुई है और बहुत ज्यादा मात्रा में धुआ उठ रहा है। जिसके चलते काफी प्रदूषण हो रहा है। प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस आग के चलते एक तरफ जहां व्यापारियों का 50लाख रुपए से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया। तो वहीं एक आईसर कैंटर भी आग की भेंट चढ़ गया।
अवैध पीवीसी मार्केट में काम करने वाले व्यापारी अनिल दास ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से यहां जमीन किराए पर लेकर प्लास्टिक सेग्रीगेशन का काम कर रहा था। प्लास्टिक के कबाड़ को छांट कर उसे रीसाइकलिंग के लिए अलग अलग फैक्ट्रियों में भेजा जाता था। रात के समय करीब 8:30बजे के आसपास उनके गोदाम में आग लग गई। जिसके चलते उनका सारा सामान और एक गाड़ी जलकर राख हो गई। अनिल दास ने बताया कि यहां तीन चार अन्य व्यापारियों का भी सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। हालांकि यहां काम करने वाले श्रमिक समय रहते बाहर निकल गए थे नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके
आपको बता दें कि पिछले साल भी इस अवैध पीवीसी मार्केट में भीषण आग लगी थी और व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। एक बार फिर से आग लगने के कारण व्यापारियों की रोजी-रोटी पर संकट आ खड़ा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस आग पर काबू पाने के लिए के बार फिर प्रयास करना होगा, ताकि लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके।
Leave a Reply