इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची थी भगदड़, राज्यसभा में पेश की गई रिपोर्ट

New Delhi Stampede: 15फरवरी का दिन राजधानी के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं था, जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस साल भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। अब इस घटना की जांच के लिए गठित हाई-लेवल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए हादसे का कारण भी बताया है।
भारी सामान गिरने से हुआ हादसा
रिपोर्ट के अनुसार,सामने आया कि 15फरवरी को एक यात्री के सिर पर बहुत भारी सामान गिर गया। जिसके बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई थी। कुछ ही देर में देखते ही देखते ही देखते इस घटना ने भगदड़ का रूप ले लिया। जिसके चलते 18लोगों की मौत हो गई।
फुट ओवर ब्रिज पर मची अफरा-तफरी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक भगदड़ हादसे की जांच के लिए गठित हाई-लेवल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जांच के अनुसार, यह हादसा रात करीब 8:48बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14/15को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज-3की सीढ़ियों पर हुआ। उस समय भारी भीड़ के कारण स्थिति अनियंत्रित हो गई थी, और सीढ़ियों पर यात्रियों की आवाजाही में भारी अवरोध पैदा हुआ। यह हादसा उस वक्त और गंभीर हो गया, जब यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
भारी सामान और यात्रियों का दबाव बना वजह
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हादसे के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे। कई यात्री अपने सिर पर भारी-भरकम सामान लादे हुए थे, जिससे फुट ओवर ब्रिज पर चलना मुश्किल हो रहा था। स्थिति तब बिगड़ गई, जब एक यात्री का भारी सामान सिर से गिर गया, जिसके कारण सीढ़ियों पर दबाव बढ़ा और यात्री एक-दूसरे पर गिरने लगे। कमेटी ने बताया कि यह भगदड़ केवल प्लेटफॉर्म 14/15 की सीढ़ियों तक ही सीमित रही, लेकिन इसकी वजह से भारी नुकसान हुआ।
Leave a Reply