Elvish yadav के घर पर फायरिंग करने वाला एनकाउंटर में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; CCTV से हुआ खुलासा
Elvish Yadav House Firing Accused Encounter: गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। दरअसल, फरीदाबाद पुलिस ने घटना के एक आरोपी इशांत उर्फ इशु गांधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बीपीटीपी थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, और उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि दूसरा हमलावर अभी फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। यह घटना गुरुग्राम में उस समय सुर्खियों में आई जब बाइक सवार बदमाशों ने एल्विश के घर पर करीब 24से 25राउंड गोलियां चलाई थीं। इस हमले ने इलाके में दहशत फैला दी थी।
ताबड़तोड़ फायरिंग ने मचाई सनसनी
घटना के दिन वजीराबाद में एल्विश यादव के घर पर तीन हमलावर बाइक पर पहुंचे। इनमें से एक बदमाश बाइक से उतरकर पहले ही छिप गया, जबकि दो अन्य ने घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उस समय एल्विश घर पर नहीं थे, लेकिन उनके केयरटेकर ने गोलियों की आवाज सुनकर तुरंत एल्विश के पिता राम अवतार को सूचित किया। राम अवतार ने बताया कि हमलावर गोलियां चलाकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बिग बॉस फेम एल्विश यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है, और इस घटना ने एक बार फिर उनके जीवन पर खतरे की आशंका को उजागर किया।
CCTV ने खोली बदमाशों की पोल
एल्विश के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने हमलावरों की करतूत को कैद कर लिया। फुटेज में बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा। घर की दीवारों पर गोलियों के निशान इस हमले की भयावहता को दर्शाते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है। घटना के बाद एल्विश के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले ने न केवल गुरुग्राम, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है, जहां फैंस एल्विश की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply