'अगर एक्टर न होता तो अंडरवर्ल्ड...', नाना पाटेकर ने खुद के बारे में किए चौंकाने वाले खुलासे
Nana Patekar Revealed His Violence Nature: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। बता दें, एक्टर ने हिंदी और मराठी दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ से घर-घर में अपनी छाप छोड़ी है।
वहीं, इसी साल 20 दिसंबर को नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ थिएटर में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है। फिलहाल एक्टर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे है। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और आदतों को लेकर कई खुलासे किए है। फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि वह काफी हिंसक हैं। उनका अपने अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता।
'मैं बहुत हिंसक था' - नाना पाटेकर
नाना पाटेकर बताते है कि लोग मुझसे डरते थे, क्योंकि मैं बहुत हिंसक था। मैं ज्यादा नहीं बोलता था, बस अपने काम से काम रखता था। लेकिन आज के समय में मेरा ये हिंसक रूप कुछ हद तक शांत हो चुका है। लेकिन फिर भी लोगों के उकसाने पर मैं उन्हें पीट देता हूं।
उन्होंने आगे कहा 'एक्टिंग ने मुझे आउटलेट दी है। इसलिए अगर मैं एक्टर नहीं बनता तो अंडरवर्ल्ड में होता।' उन्होंने कहा 'यह कोई मजाक नहीं है मैं यह सच कह रहा हूं।' क्योंकि एक्टिंग ने मुझे जो प्लेटफार्म दिया है, जिसकी वजह से मैं इस मुकाम पर हूं।' उन्होंने बताया कि उनमें पहले की तुलना में अभी काफी बदलाव आ चुका है।
बता दें, इस समय नाना पाटेकर अनिल शर्मा की फिल्म 'वनवास'को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर की रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव और सिमरत कौर रंधावा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं नाना पाटेकर की बात करें तो उन्होंने साल 1978 में फिल्म 'गमन नाम'से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Leave a Reply