KARAN-DRISHA WEDDING: घोड़ी चढ़े सन्नी देओल के लाडले बेटे करण देओल, दादा धर्मेंद्र ने ब्राउन सूट के साथ सिर पर बांधी लाल रंग की पगड़ी
ENTERTAINMNET: बॉलीवुड एक्टर सन्नी देओल के बेटे करण देओल घोड़ी चढ़ गए है। बता दें कि करण देओल आज अपनी लेडी लव द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके लिए करण अपनी परिवार के साथ जोरों-शोरों से घोड़ी पर बारात लेकर निकल चुके हैं। करण देओल की सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो सामने आई है जिसमें वह घोड़ी चढ़े नजर आ रहे है। साथ ही धर्मेंद्र देओल भी काम मस्ती करने नजर आए।
दूल्हा बने करण देओल
सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए घर से बारात लेकर निकल चुकी है। दूल्हा बनकर करण काफी जंच रहे हैं। करण ने क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे हैं। वहीं पूरा देओल परिवार करण देओल की बारात लेकर निकल चुका है।
दादा ने बांधी सिर पर लाल रंग की पगड़ी
बारात में करण के दादा, पापा और परिवार के सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे है। वहीं सभी बारातियों ने सिर पर लाल रंग की पगड़ी बांध रखी है। पोते की शादी में शामिल होने दादा धर्मेंद्र भी पहुंच चुके हैं। ब्राउन सूट और सिर पर पगड़ी बांधे धर्मेंद्र का हैंसमक हंक लग रहे हैं।
वहीं बेटे की बारात में सनी देओल ने ग्रीन और व्हाइट शेरवानी पहनी है। इसके साथ उन्होंने सिर पर मजेंटा कलर की पगड़ी भी बांधी है। ससुर बनने जा रहे सनी का स्वैग देखते ही बनता है।
Leave a Reply