सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मच गया हड़कंप

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली करा लिया गया है। अभी तक पुलिस को किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी मेल के ज़रिए दी गई थी।
जांच में जुटी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां
पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों परिसरों में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है और हर संदिग्ध वस्तु की बारीकी से जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कोई भी संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस उस ईमेल की भी जांच कर रही है, जिसके जरिए यह धमकी दी गई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply