‘असुरक्षा के कारण इन युवा नेताओं को बोलने का मौका नहीं मिलता’ टी मीटिंग में राहुल पर बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। इस बार सदन में विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच रार देखने को मिली। यह रार सदन के बाहर भी देखने को मिली। कार्यवाही समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने सदस्यों के लिए टी मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग का विपक्षों दलों ने बायकॉट कर दिया।
पीएम मोदी की टी मीटिंग का भले ही विपक्षों दलों के सांसदों ने बायकॉट किया हो, लेकिन एनडीए के सभी दलों के नेता मीटिंग मौजूद रहे। मीटिंग में पीएम मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र को अच्छा बताते हुए कहा कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेम्स विधेयक पारित होना दूरगामी असर डालेगा। खासतौर पर, इसका प्रभाव जनता पर पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि यही वह मुद्दा है, जिस पर ज्यादा चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष बड़े-बड़े विधेयकों पर चर्चा में शामिल हो सकता था, लेकिन वे केवल व्यवधान डालने में लगे रहे।
राहुल गांधी पर कसा तंज
मीटिंग में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष, खासकर कांग्रेस में बहुत से युवा नेता ऐसे हैं, जो बेहद प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने कहा कि परिवार (गांधी परिवार) की असुरक्षा के कारण इन युवा नेताओं को बोलने का मौका नहीं मिलता। पीएम मोदी ने आगे यह भी जोड़ा कि संभव है, यही युवा नेता राहुल गांधी को असुरक्षा और घबराहट में डाल रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply