Asia Cup 2025: पाकिस्तान के साथ नहीं होगी कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला, एशिया कप के लिए ग्रीन सिग्नल

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान की टीम को भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया खेल सकती है। हांलकि, वे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित हों।
खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। किसी भी हालत में पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध नहीं हो सकते। लेकिन एशिया के एक मल्टीनेशल टूर्नामेंट है, टीम इंडिया इसमें जरूर खेलने उतरेगी। इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के मैच को भारत सरकार की तरफ से ग्रीन सिंगनल दे दिया है। वहीं, भविष्य में भी आईसीसी के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है।
अधिकारी ने आगे कहा कि भारतीय टीमें और खिलाड़ी उन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तान की टीमें या खिलाड़ी भी शामिल होंगे उसी तरह, भारत में होने वाले मल्टीनेशन टूर्नामेंटों में पाकिस्तान की टीमों और खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति मिलेगी।
कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के तीन बार एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं। वहीं, एशिया कप में पहले 14 सितंबर को दोनों के बीच पहली भिड़ंत होगी।
Leave a Reply