‘ये सरासर अन्याय है’ केंद्र सरकार के आगे अरविंद केजरीवाल ने रखी ये बड़ी डिमांड
नई दिल्ली: GRAP-3 हटते ही राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हवा जहरीली होती जा रहा है। दिल्ली में शुक्रवार सुबह AQI 'बेहद खराब' श्रेणी (384) में दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 377 दर्ज किया गया था। फरीदाबाद में यह 203, गाजियाबाद में 358, ग्रेटर नोएडा में 381, गुरुग्राम में 317 और नोएडा में 391 रहा। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील खास अपील की है।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया अंकाउट एक पर एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि साफ हवा और साफ़ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है। दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो चुकी है, और समाधान देने की बजाय सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है। लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफ़ायर लेने जाते हैं, और वहां पता चलता है कि सरकार उस पर 18%GST वसूल रही है। ये सरासर अन्याय है। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि एयर और वॉटर प्यूरीफ़ायर पर लगाया गया GST तुरंत हटाया जाए। समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए।
गंभीर स्तर पर पहुंचा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया। वहीं नोएडा में हालात काफी ज्याद खराब हो गए है। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 380, गाजियाबाद में 351 और गुरुग्राम में 318 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं। यह स्थिति तब पैदा हुई जब महज 48 घंटे पहले ही दिल्ली सरकार ने GRAP-III के प्रतिबंध हटाए थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply