Delhi News: GTB एन्क्लेव में 20 साल की लड़की की सनसनीखेज हत्या, हमलावरों ने घर में घुसकर चलाईं गोलियां
Delhi News: राजधानी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सोमवार देर रात एक घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने 20 वर्षीय लड़की को गोली मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़की की पहचान का प्रयास जारी है।
इस घटना को लेकर शाहदरा की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नेहा यादव ने बताया कि पुलिस को एक कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि एक लड़की को गोली मारी गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि मृतका की उम्र लगभग 20साल है। उसके शरीर पर गोली लगने के दो निशान पाए गए हैं। डीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
इलाके में पहले भी मिल चुका है महिला का शव
कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक और हत्या का मामला सामने आया था। 29मार्च को विवेक विहार के सत्यम एन्क्लेव स्थित एक फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जांच के दौरान पुलिस को झिलमिल कॉलोनी के डीडीए फ्लैट नंबर 118ए में एक महिला का सड़ा हुआ शव बैग में बंद हालत में मिला।
पुलिस जांच में पता चला कि पहले महिला की हत्या की गई थी और फिर उसका शव बैग में बंद कर रखा गया। बदबू छुपाने के लिए शव के ऊपर अगरबत्तियां जलाई गई थीं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे आरोपियों को जल्दी पकड़ा जा सकेगा और पीड़िता को न्याय मिल सकेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply