दो दिन में डबल हुई कोरोना की रफ्तान, 10 हजार के पार हुए मामले

Coronavirus Cases: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे है। जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए है। वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना के कुल 44,998 एक्टिव केस हो चुके है। इसके अलावा बीते दिन कि बात करें तो 12 अप्रैल को कोरोना के 7,830 मामले देखे गए थे।
बता दें कि महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कुल आठ भारतीय राज्य कोरोनोवायरस संक्रमणों की उच्च संख्या की रिपोर्ट कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार, हमारे देश में हाल ही में कोविड में उछाल के पीछे कारण कोविड-19 उचित व्यवहार में ढील, परीक्षण की कम दर और कोरोना वायरस संक्रमण के एक नए प्रकार का उभरना हो सकता है। वहीं पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड के मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ने की उम्मीद है, और धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी। रिपोर्ट में यह भी रेखांकित किया गया है कि रोग एक स्थानिक चरण की ओर बढ़ रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने बुधवार को 7,830 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए, जो मंगलवार से तेज उछाल के साथ 5,675 मामले दर्ज किए गए। दैनिक सकारात्मकता दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.02 प्रतिशत थी। सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.10 प्रतिशत हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
Leave a Reply