Bihar News: ‘5 लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी को पूरी तरह तहस-नहस किया’ तेज प्रताप ने किया बड़ा खुलासा
पटना: बिहार में एक तरफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है। दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, "5 लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी को पूरी तरह तहस-नहस किया। 5 परिवार के लोगों ने षड्यंत्र रचा है। इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट भी जाऊंगा और केस भी करूंगा। मुझे लगता है कि RSS भाजपाइयों से पैसा लेकर इन्होंने मेरी छवि खराब करने का काम किया है। मैं कल इनका नाम भी बताऊंगा और पूरी डिटेल भी बताऊंगा।
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक्स पर एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि मैंने अपने 10 वर्षों से अधिक के राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया। लेकिन इन पांच परिवार के लोगों की ओर से मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिश की गई। कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा। मैं कल इनके हर एक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं।
इन लोगों का पटना से लेकर दिल्ली तक का गैंग है- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप ने कहा, 'इन लोगों का पटना से लेकर दिल्ली तक का गैंग है। ये हमारे परिवार से नहीं है। ये आरजेडी से भी नहीं हैं। ये आरजेडी में थे लेकिन इनकी करतूतों के कारण इन्हें आरजेडी से भगाया गया। उन्होंने कहा कि ये लोग दिन रात सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं. इंस्टाग्राम पर फोटो डालते हैं। रील डालते हैं। मैं कल इन लोगों का पर्दाफाश करूंगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply