Bihar MLC Election: RJD ने उम्मीदवारों की जारी की सूची, राबड़ी देवी समेत इन दिग्गजों को मैदान में उतारा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव काफी करीब है। लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। एनडीए के बाद अब आरजेडी ने MLC उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। RJD ने राबड़ी देवी, उर्मिला ठाकुर, अब्दुल बारी सिद्दीकी और फैसल अली को मैदान में उतारा है। आरजेडी की MLC लिस्ट में जिन नामों को चौंकाया है वो है उर्मिला ठाकुर जो RJD की प्रवक्ता हैं और दूसरा नाम है फैसल अली। फैसल अली RJD के राष्ट्रीय महासचिव हैं।
विपक्ष से ये होंगे उम्मीदवार
दूसरी तरफ जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार और खालिद अनवर तो एनडीए के कोटे से HAM के मंत्री संतोष कुमार सुमन उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा अभी बीजेपी को अपने 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना है। बता दें, 11 मार्च बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है और 14 मार्च को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन है। इन 11 सीटों के लिए 21 मार्च को मतदान होगा।
6 मई को खत्म हो रहा कार्यकाल
इसी दिन शाम को काउंटिंग होगी जो 23 मार्च तक पूरी हो जाएगी। बता दें, 6 मई को सीएम नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन और संतोष सुमन समेत 11 MLCका कार्यकाल खत्म हो रहा है। 11MLC में से 3 बीजेपी के पास है दूसरी तरफ कांग्रेस के पास सिर्फ एक सीट है। वहीं सत्ता पर काबिज जेडीयू के पास ज्यादा सीटें हैं। वहीं इसके अलावा एक सीट हिंगुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन के पास है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply