फारूक के बयान पर शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया, बोले- जम्मू-कश्मीर से ही शुरू हुआ...
Shashi Tharoor Statement: कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शशि थरूर ने कहा कि आतंकवाद देश के लिए एक गंभीर समस्या है, जो पिछले 30 सालों से हमारे देश में मौजूद है। कुछ मायनों में, ये 1989-1990 में कश्मीर से शुरू हुआ था और फिर वहां से ये लगातार बढ़ता गया। इसके बाद मुंबई, पुणे, दिल्ली तक फैल गया। इस इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और इस पूरे मामले में जांच अभी चल रही है, इसलिए इसके नतीजे पर अनुमान लगाना सही नहीं होगा।
फारूक अब्दुल्ला का तीखा बयान
बता दें कि ये पूरा मामला उस समय शुरू हुआ जब जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी कोई घटना फिर न हो। इस ऑपरेशन में उनके 18 लोग मारे गए और सीमा की सुरक्षा कमजोर हो गई। उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बात को याद दिलाया कि दोस्तों को बदला जा सकता है, लेकिन पड़ोसी नहीं।
जनता की सुरक्षा जरूरी- थरूर
वहीं, फारूक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद थरूर ने कहा कि हमें पहले अपनी जनता की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही ये देखना जरूरी है कि घटना क्यों हुई और भविष्य में इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाना चाहिए। अंत में थरूर ने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद को रोकने के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है। साथ देश के विकास के लिए बड़े लक्ष्य को नहीं भूलना चाहिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply