Divorce के खबरों के बीच Asin ने तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच
Asin Post: जानी मानी एक्ट्रेस असिन साउथ की सुपरस्टार है। खासतौर पर वे आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ में कल्पना शेट्टी का रोल प्ले कर बेहद फेमस हुई थीं। उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों मे काम किया है। वहीं असिन की उनके पति राहुल से शादी टूटने की चर्चाओं को लेकर भी सुर्खियों में है। इस पूरी खबर पर अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अपने पति संग अपनी तस्वीरें डिलीट कर दी थी जिसके बाद रुमर्स फैल गए कि एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही हैं। वहीं अब असिन ने इन सभी रुमर्स पर चुप्पी तोडी है और इंस्टा पर पोस्ट कर सच बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा फिलहाल वह राहुल के साथ अपनी गर्मियों की छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने पति राहुल से तलाक की सभी खबरों को खारिज करते हुए दावा किया कि यह 'बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस खबर' है।
असिन ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट को एंजॉय कर रहे थे और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस 'न्यूज' के बारे में पता चला. उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवारों के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे और अब हमने सुना कि हमने ब्रेकअप कर लिया है. सच में?! प्लीज बेहतर करें. (इस पर अमेजिंग वेकेशन के 5 मिनट बर्बाद होने से निराश!) आप लोगों का दिन ग्रेट हो।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply