Rajasthan News: झालावाड़ में गिरी स्कूल की छत, कई बच्चों के दबने की संभावना

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक स्कूल की छत गिर गई। इस हादसे में 60 से अधिक बच्चे दब गए। साथ ही इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। मरने वालो की संख्या में बढ़ोतरीहो सकती है।
राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई। क्लास में मौजूद छात्र इसके नीचे दब गए। जानकारी के मुताबिक, क्लास के अंदर करीब 60 बच्चे मौजूद थे, जिसमें से पच्चीस के दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही पुलिस के साथ मिलके मलबे से बाहर निकालने में जुट गए। पूरा स्कूल खंडर में तब्दील हो गया है।
4 छात्रों की मौत, कई घायल
झालावाड़ के एसपी अमित कुमार के मुताबिक, झालावाड़ के पिपलौदी प्राइमरी स्कूल की छत गिरने से 3-4 छात्रों की मौत हो गई। कई छात्र घायल घायल हो गए है। सूचना मिलने पर झालावाड़ कलेक्टर और एसपी अमित कुमार बुडानिया मौके के लिए रवाना हुए।
पूर्व सीएम ने जताया दुख
हादसे पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया और लिखा कि झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की खबर आ रही है, जिसमें कई बच्चे और शिक्षक हताहत हुए हैं। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply