Sarkari Chutti 2026: छुट्टियों का बढ़ा दायरा, अब 4 और त्योहारों पर मिलेगी सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी
Sarkari Chutti 2026: मध्य प्रदेश की मोहन लाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 2026 का अवकाश कैलेंडर जारी किया गया है और इस बार प्रशासन ने छुट्टियों की सूची में 4 और त्योहारों को शामिल करने का आदेश जारी कर दिया है, जिससे कर्मचारियों को और अधिक अवसर पर छुट्टी मिलने का अधिकार मिलेगा। इस बार यह कैलेंडर “समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश” की थीम पर प्रकाशित किया गया है। जिसकी राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की है।
इस पर मोहन यादव ने कहा कि शासकीय डायरी का मुद्रित स्वरूप, अधिकारी-कर्मचारियों और प्रदेशवासियों के लिए उपयोगी होगा। वहीं, कैलेंडर जारी होने के साथ ही सरकारी छुट्टियों की पूरी सूची भी सामने आ गई है, जिसके अनुसार पूरे प्रदेश में कुल 127 दिन बंद सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं, दूसर ओर भोपाल जिला प्रशासन ने 4 और स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।
सरकार ने जारी किया आदेश
इसको लेकर भोपाल के कलेक्टर की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक मकर संक्रांति 14 जनवरी, अनंत चतुदर्शी 25 सितंबर, महानवमी 19 अक्टूबर और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस यानि 03 दिसंबर को स्थानीय अवकाश रहेगी। इन दिनों में ना सिर्फ स्कूल-कॉलेज बल्कि सभी सरकारी कर्यालय भी बंद रहेंगे। इस फैसले के बाद इस जारी कैलेंडर में पिछले साल के मुताबिक एक सार्वजनिक छुट्टी का इजाफा किया गया है। गणेश चतुर्थी (14 सितंबर) को भी अब सार्वजनिक छुट्टी के रूप में शामिल किया गया है, जिससे कुल सार्वजनिक छुट्टियों की संख्या 23 हो गई है
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply