IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी के आगे बेबस दिखाई दिए अफ्रीकी गेंदबाज, तबाही मचाते हुए जड़ दिया शतक
IND U19 vs SA U19: अंडर-19 क्रिकेट में इन दिनों भारत के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आग उगल रहा है। तीसरा यूथ वनडेके तीसरे मुकाबला बेनोनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत मेहमान टीम पर क्लीन स्वीप करने इरादे से मैदान में उतरी हुई है। भारत पहले ही दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका हैं।
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका पहले गेंदबादी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे एरोन जॉर्जऔर वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में पारी की शुरूआत की। वैभव सूर्यवंशी ने महज 63 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौकों के साथ शतक जड़ दिया। उन्होंने 74 गेंदों में 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं आरोन जॉर्ज ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 106 गेंदों पर 118 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें 16 चौके शामिल है।
जमकर चला वैभव का बल्ला
तीसरे मुकाबाले में साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का बल्ला अलग ही अंदाज में चला। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक को पूरा किया, जिसमें 4 और 5 चौके शामिल थे। उसके बाद 63 गेंदों में शतक पूरा अपना शतक भी पूरा कर लिया। लेकिन शतक लगाने कुछ देर बाद वैभव आउट हो गए। उन्होंने 74 गेंदों में 9चौके और 10छक्को की मदद से 127 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.62था।
भारत अंडर -19
आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, किशन सिंह
साउथ अफ्रीका अंडर-19
जोरिच वैन शाल्कविक, अदनान लगाडिएन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन रोउल्स, पॉल जेम्स, लेथाबो फहलामोहलाका (विकेटकीपर), कॉर्न बोथा, डैनियल बोसमैन, जेजे बैसन, माइकल क्रुइस्कैम्प, न्तांडो सोनी
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply