राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाश, वेलकम इलाके में दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत और दूसरा घायल
Delhi Murder: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी के पार्क में दो लड़कों पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस घटना में अरमान नाम के लड़के की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
दिल्ली के वेलकम इलाके में एक बार फिर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां दो दोस्त अरमान और अल्ताफ अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाश ने उनपर चाकूओं से हमला कर दिया। जहां अरमान नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अल्ताफ की हालत नाजुक बनी हुए है। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी बेहद नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
इलाके में गम का माहौल
वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में हत्या और लूट की वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है। फिलहाल हत्या के बाद इलाके में ग़म का माहौल है।
एक की मौत, दूसरे का इलाज जारी
पुलिस के अनुसार, दो 18 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल पाए गए और उन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से अर्मान, जो वेलकम के जेएमसी का निवासी था, को डॉक्टरों ने ब्रॉट डेड घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक अल्ताफ अली का इलाज जारी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply