Bank Holidays January 2026: 4 दिन लगातार बैंक बंद, जनवरी 2026 की छुट्टियों का फुल कैलेंडर
Bank Holidays January 2026: जनवरी 2026 में कई राज्यों में बैंक छुट्टियों के चलते लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रह सकते हैं। खासकर तमिलनाडु जैसे राज्यों में पोंगल के कारण। तमिलनाडु में पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण 15 से 18 जनवरी 2026 तक बैंक बंद रहेंगे, जिससे 4 दिन लगातार बैंक सेवाएं प्रभावित होंगी।
तमिलनाडु में 15–18 जनवरी 2026 के बीच बैंक छुट्टा रहेंगे। यह लगातार चार दिनों का अवकाश है जो त्योहारों के कारण लागू होगा। इस दौरान बैंक की फिजिकल शाखाएँ नहीं खुलेंगी, लेकिन डिजिटल सेवाएँ (जैसे UPI, नेट बैंकिंग) सामान्य तौर पर उपलब्ध रहती हैं। पोंगल को लेकर 15 जनवरी को वजह से छुट्टी है। साथ ही अगले दिन 16 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस मनाया जाएगा। जिसकी वजह से राज्य में छुट्टी होगी। वहीं, 17 जनवरी को उझावर थिरुनाल के चलते बैंकिंग कार्य नहीं होंगे। इसके बाद 18 जनवरी को रविवार की वजह से बैंक बंद होंगे।
मुजफ्फरपुर में भी चार दिन बंद होंगे बैक
बिहार के मुजफ्फरपुर में 24 से 27 जनवरी 2026 तक बैंक लगातार 4 दिन बंद रह सकते हैं क्योंकि बैंक कर्मचारियों के यूनियन हड़ताल और सरकारी छुट्टियों के कारण सेवाएं बाधित होंगी। इस दौरान ATM चालू रहने की संभावना तो है, लेकिन भौतिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
जनवरी के महीने में 16 दिन बैंक बंद
जनवरी 2026 के पूरे में महीने में 16 बैंक बंद नहीं होगे। जिसमें साप्ताहिक अवकाश और क्षेत्रीय त्योहार दोनों शामिल हैं। कई जिले में 1 जनवरी को न्यू ईयर के कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहे। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे रहेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी नियमित साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply