Tilak Varma: T20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, तिलक वर्मा हुए घायल, होंगे न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर?
IND vs NZ,Tilak Varma: टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म चल रहे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा पेट की समस्या को लेकर बीमार पड़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह दो-तीन हफ्तों के लिए बाहर हो सकते हैं। साथ ही तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के सीरीज का भी हिस्सा नहीं रह पाएंगे। उनकी जगज श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में तिलक वर्मा हैदराबाद की तरफ से राजकोट में खेल रहे थे। तभी अचानक से उनके पेट में जबरदस्त दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा गया। जहां डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उनके पेट में टेस्टिकुलर टॉर्शन है। जिसके बाद डॉक्टरों ने तिलक वर्मा को सर्जरी की सलाह दी। बता दें कि पिछले एक साल तिलक वर्मा भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेंट का अहम हिस्सा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई अहम मुकाबले में जीत दिलाई हैं, जिसमें एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भी शामिल है। जिसमें उन्होंने 69 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
श्रेसय अय्यर की टी20 टीम में वापसी संभव
टाइम नॉउ से बात करते हुए सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा कि तिलक की सर्जरी सफल रही है और वह अब ठीक हैं। इस चोट के कारण तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं और वर्ल्ड कप पर भी खतरा है। उनकी जगह श्रेसय अय्यर की टी20 टीम में वापसी संभव है, लेकिन शुभमन गिल को मौका मिलने की संभावना कम है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply