ट्रंप के इस बयान से भारत को मिलेगी राहत! टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा संकेत
US Tariff On India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के कारण कई देशों में आर्थिक स्थिति लड़खड़ा गई है। अमेरिका ने सबसे अधिक टैरिफ चीन पर लगाई, जिसका असर वहां के शेयर मार्केट में देखने को मिला। भले ही भारत पर लगाए टैरिफ दर को 90 दिनों के लिए रोक दिया गया लेकिन ट्रंप के इस ऐलान के बाद भारतीय निवेशकों को भी हानि उठानी पड़ी। हालांकि, इस बीट टैरिफ को ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हम भारत के साथ समझौता कर लेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत पर 26%की टैरिफ की घोषणा की थी। हालांकि, व्यापार समझौते पर वार्ता शुरु होने के कारण इसपर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी गई।
क्या कहा ट्रंप ने?
राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा भारत को लेकर दिए गए बयान को बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम भारत के साथ समझौता कर लेंगे। जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) तीन सप्ताह पहले यहां आए थे और वे समझौता करना चाहते हैं।“ट्रंप का यह बयान उस वक्त सामने आया जब अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आए थे। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। बेसेन्ट ने इस दौरान कहा था कि दोनों नेताओं ने व्यापार समझौते को लेकर बहुत अच्छी बातचीत की जिसके बाद हम भारत को लेकर कुछ घोषणा सुन सकते हैं।
Leave a Reply