मंडी में एक बार फिर बाढ़ का कहर, धर्मपुर बस अड्डा हुआ जलमग्न; कई दुकानें और वाहन पानी में समाए

Mandi Flood: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का अंतिम दौर एक बार फिर विनाशकारी रूप में बदल चुका है। मंडी जिले में बीती शाम से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे 'जल प्रलय' जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है। इसी वजह से कुल्लू से आ रही व्यास नदी उफान पर है, जो स्थानीय नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा रही है। सोनखड्ड नाले के उफान पर आने से धर्मपुर बस अड्डा पूरी तरह जलमग्न हो गया। दर्जनों दुकानें और स्टॉल पानी में डूब गए, जबकि कई वाहन बहने की घटनाएं सामने आई हैं।
सैलाब ने सब कुछ बह गया
बता दें, पिछले 24 घंटों से मंडी जिले में तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया। धर्मपुर बस स्टैंड पर रात के समय पानी का तेज बहाव घुस आया, जिससे वहां खड़ी कई एचआरटीसी बसें बह गईं। इसके असाला स्थानीय बाजार की दर्जनों दुकानें और स्टॉल भी इस सैलाब की चपेट में आ गए, जहां सामान और माल का भारी नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि देखते ही देखते पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि लोग अपने घरों और दुकानों से भागने को मजबूर हो गए। इस आफत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस अड्डे पानी में डूब चुकें हैं। साथ ही, वाहनें भी बहती दिखाई दे रही हैं।
इस आपदा के बाद मंडी जिला प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। बसें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर ली गई हैं और प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि ब्यास नदी का जलस्तर कुल्लू और मनाली में कम बारिश के कारण नियंत्रण में है, लेकिन स्थानीय नाले जैसे सोनखड्ड ने भयंकर तबाही मचा दी। जिस वजह से तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 493 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर
मालूम हो कि यह घटना हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन की व्यापक तबाही का हिस्सा है। 1 जून से 15 सितंबर तक राज्य में सामान्य 689.6 मिमी बारिश के मुकाबले 991.1 मिमी (44% अधिक) वर्षा दर्ज की गई है। मंडी जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा है, जहां जुलाई से अब तक बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की कई घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। आर्थिक नुकसान का अनुमान 752 करोड़ रुपये से अधिक है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply