HARYANA NEWS: रोहतक में रेलवे लाइन के पास मिले अर्ध जले शरीर के पार्ट्स, जांच में जुटी पुलिस

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक फोर्थ क्लास के क्वाटर के पीछे रोहतक से दिल्ली रेलवे लाइन पर देर शाम को पुलिस को एक अर्ध जले शरीर के पार्ट्स मिले है। किसी ने हत्या कर यहां पर हाथ और कुछ शरीर के पेट संबधी पार्ट्स को जलाया है। GRP पुलिस रोहतक और पीजीआई थाना रोहतक पुलिस मौके पर पहुंचकर अर्ध जले टुकड़ों को कब्जे में ले लिया है। शाम को वहां कॉलोनी में रहने वाले बच्चों ने सबसे पहले यह अर्ध जले मानव अंग देखे उसके बाद पुलिस को दी सूचना दी गई।
इस मामले की GRP पुलिस के अनुसार अभी इसकी जांच कर रहे है। अभी शव से कोई पहचान नहीं हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा कि यह किसी महिला के अर्ध जले अंग है। कोई केमिकल डाल कर इन अंगों को यहां जलाया गया है। पुलिस को एक हाथ और पेट के कुछ अंग मौके से मिले है। जहां यह जले हुए अंग मिले है किसी प्रकार की राख या जली हुई लकड़ी नहीं मिली है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply