HARYANA NEWS: जींद में 2 सगे भाइयों का हत्या, कार सवार बदमाशों ने मारी गोलियां
Murder In Jind: हरियाणा में अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच जींद में कार सवार लोगों ने दो भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजन ने बताया कि कल देर रात मेरे पिता और चाचा पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से हमला कर दिया। जिसमें मेरे पिता और चाचा की मौके पर मौत हो गई। बदमाशों के द्वारा अभी भी मुझे धमकियां मिल रही है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सभी फरार है। अभी तक प्रसाशन कि तरफ से कोई ठोस कारवाई नहीं की गई है। हमारी प्रसाशन से अपील है कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना कल देर रात की है। प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था। अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पिछले कई दिनों से दोनों के बीच जमीन को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा था परिजनों कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply