Haryana News: झज्जर में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर कार पर पलटा ट्रक, पांच लोगों की मौत
Jhajjar Road Accident: हरियाणा के झज्जर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।झज्जर बाईपास पर ट्रक के कार पर पलटने से हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना जांच में जुट गई। यह सभी लोग जिले के गांव ऊंटलौधा से काम करके झज्जर लौट रहे थे। कार में चार प्रवासी मजदूर और एक ठेकेदार सवार थे।
मतृकों की पहचान हो चुकी है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक घनश्याम, पुत्र रामअवतार, निवासी गांव सूहरा अपने चार मजदूरों को लेकर गांव ऊंटलौधा से झज्जर की ओर आ रहे थे। सभी लोग एक मकान की शटरिंग का काम पूरा करने के बाद डाबरा मंदिर के पास मजदूरों को छोड़ने जा रहे थे,तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम रेवाड़ी बाईपास पहुंची, जहां देखा गया कि पशुचारे से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर चलती कार पर पलट गया था। ट्रक के नीचे कार पूरी तरह दब गई, जिससे उसमें सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply