शराब घोटाले के बाद 2000 करोड़ रुपये का स्कैम, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज
AAP Classroom Scam: भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसीबी के सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,748 कक्षाओं के निर्माण में करीब 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। इस घोटाला के सामने आने के बाद एसीबी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने दोनों नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की है। जिसमें 2000 करोड़ रुपये के कथित क्लासरूम निर्माण घोटाले की बात कही गई है।
यह मामला 2015-16 के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,748 कक्षाओं के निर्माण से जुड़ा है। जिसकी कुल लागत करीब 2,892 करोड़ रुपये बताई गई है। आरोप है कि इन कक्षाओं का निर्माण अत्यधिक लागत (प्रति कमरा औसतन 24.86 लाख रुपये) पर किया गया, जबकि सामान्य लागत लगभग 5 लाख रुपये प्रति कमरा होनी चाहिए थी। मिली जानकारी के अनुसार, निर्माण में सेमी-पर्मानेंट स्ट्रक्चर (SPS) बनाए गए, जिनकी उम्र 30 साल होती है। लेकिन खर्चा पक्की इमारतों पर किया गया, जिनकी उम्र 75 साल होती है।
भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज
ACB ने आज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (POC Act) की धारा 13(1) और IPC की धारा 409/120-B के तहत मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज की है। बता दें, यह मामला दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं और भवनों के निर्माण में अनियमितताओं से संबंधित है। इस मामले के सामने आने से आप एक बार फिर निशाने पर आ गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply