बाजार में तेजी, सेसेंक्स 46 अंक चढ़कर बंद
मुंबई: बाजार में तेजी कायम है। हालांकि एक समय सेंसेक्स करीब 150 अंक ऊपर था और बंद होते-होते ये तेजी सिमटकर 50 अंक के करीब रह गई। लेकिन निफ्टी किसी तरह 6300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक, ऑटो और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त दिखी। वहीं पावर, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव भी दिखा। दिग्गज शेयरों के मुकाबले आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 46 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 21,251 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 6,314 पर बंद हुआ है।
आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और सेसा स्टरलाइट सबसे ज्यादा 3.3-1.6 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, कोल इंडिया, बीएचईएल, एशियन पेंट्स, गेल और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयर 3-1.4 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply